ताज्या घडामोडीमहाराष्ट्रसन्मान कर्तव्याचा

माटुंगा लेबर कॅम्प में बडे धूम धाम से मनाइ भीम जयंती…..

By Teams / Baba Londe

प. पू. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 132 वी जयंती माटुंगा लेबर कॅम्प में बडे धूम धाम से मनाइ गयी। इस जयंती उत्सव में एक दिन पहले महिला बाइक रेली का सफल आयोजन किया गया था। मिरवणूक से पहले एक डेकोरेशन किये हुए खुले ट्रक पर प. पू. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ती को विधिवत स्थापित किया गया।

फिर धम्म वंदना और पूजा पाठ किया गया जिसमें कई गणमान्य हस्तिया मौजूद रही जिनमे माजी मंत्री एवं विधायक वर्षाताइ गायकवाड , वार्ड 189 की माजी नगरसेविका हर्शलाताइ मोरे , झोन 5 के डीसीपी श्री मनोज पाटील , माहीम विभाग के एसीपी श्री दिपक देशमुख , शाहू नगर पोलीस ठाणे के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक श्री जितेंद्र कांबळे ,पी आई सचिन शिर्के , पी आई अमृत कादबाने ,पी आई श्रीशैल्य चिवडशेट्टी , समाज सेवक आशिष मोरे , आनंद लोंढे ,भारत कांबळे , संजय भालेराव , धर्मेश निकम , रमेश काळे , उदय साळवी , आर डी पंडित आदी गणमान्य शामिल थे।जयंती के एक दिन पहले माटुंगा से दादर चैत्यभूमी महिला बाइक रेली का सफल आयोजन किया।


जयंती उत्सव मे पूरे विभाग को अच्छे तरिके से सजाया गया था। विभाग के अलग अलग मंडल ने डॉ आंबेडकर के जीवन को झाकिया द्वारा दर्शाया गया था। जिनमे संकल्प , रॉयल वेल्फेअर और यशस्वी असोसियेशन की झाकिया लोगो को आकर्षित कर रही थी। मिरवणूक के रास्ते पर जगह जगह मुफ़त में पीने का पाणी , कोल्ड ड्रिंक्स , लस्सी , बिस्किट और वडा पाव के स्टॉल लगाए गये थे। हर एक मंडल पटाखे की आतिषबाजी कर रहे थे।* *मिरवणूक बॅंड , ढोली बाजा , बँजो पार्टी के साथ निकाली गयी। जिनमे हजारो की संख्या में लोगोने शिरकत की।

इस बार की मिरवणूक कमिटी महिलाओ ने हाथ में ली थी। अध्यक्षा आरती लोंढे , सेक्रेटरी दिपमाला खरात , खजान्चि सुषमा देठे , कार्याध्यक्ष नानकि ताइ आदींने मिरवणूक का सफल आयोजन किया।

शेअर करा

Ultimate Mediaz / Vijay Kamble

This is news and update of coverage media site. Entertainment, Fashion, Business, Sports, and Politics and Social News. E-mail: ultimatemediaznews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नये