EntertainmentMovieताज्या घडामोडी

अभिनेत्री तब्बू ने लाँच किया सिद्धांत कपूर का पहला सिंगल “बेपरवाह”…

By बाबा लोडें

मुंम्बई, 15 मार्च, 2023: जाने-माने संगीतकार सिद्धांत कपूर ने मुम्बई में ‘बेपरवाह’ शीर्षक से अपना पहला म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किया. सिद्धांत के म्यूज़िक वीडियो का विमोचन मुम्बई के सहारा स्टार होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया जहां विशेष अतिथि के रूप में जानी-मानी अभिनेत्री तब्बू मौजूदगी थीं । उनके अलावा भी कई जानी-मानी हस्तियों ने इस मौके पर अपनी विशेष मौजूदगी दर्ज़ कराई जिनमें सिद्धांत के गायक-अभिनेता पिता रूहान कपूर, पॉल मार्शल, तेजस वर्मा, गुंजन सिन्हा और सोमान्श दंगवाल आदि उपस्थित थे।

यह म्यूज़िक वीडियो झुग्गियों में रहनेवाले साधनहीन बच्चों के ज़िंदगी जीने के जज़्बे से प्रभावित है जो दुनियाभर में मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय कविता ‘स्लम चिल्ड्रेंस ऐट प्ले’ पर आधारित है।  इस कविता की पंक्तियां गहरे तक अपना असर करती हैं। उनकी इसी कविता ने सिद्धांत को ‘बेपरवाह’ नामक गाना तैयार करने की प्रेरणा दी. यह म्यूज़िक वीडियो मुफ़लिसी‌ में जीवन गुज़ारने‌ के बावजूद बड़े ही बेफ़्रिक अंदाज़ में जीवन जीने में यकीन करनेवाले ग़रीब बच्चों पर जज़्बे को सलाम करता है। म्यूज़िक वीडियो आर्थिक रूप से पिछड़े इन्हीं बच्चों की ज़िंदादिली का जश्न‌ है।

सिद्धांत इस कविता के अधिकार ख़रीदने‌ के लिए लेखक रस्किन बॉन्ड के मसूरी तक गये। दोनों के बीच हुई मुलाक़ात के दौरान संगीत को लेकर सिद्धांत के जुनून ने रस्किन बॉन्ड को गहरे तक प्रभावित‌ किया.‌ रस्किन बॉन्ड ना सिर्फ़ अपनी कविता के अधिकार उन्हें सौंप दिये बल्कि वे म्यूज़िक वीडियो में कविता पाठ के लिए भी राज़ी हो गये और इतना ही नहीं, वे इस म्यूज़िक वीडियो में नज़र भी आएंगे! इस तरह से किसी म्यूज़िक वीडियो में यह उनकी पहली झलक‌ है।

सिद्धांत ने बेपरवाह गीत के‌ स्ट्रिंग सेक्शन‌ के कम्पोज़िशन के लिए द सनशाइन ऑर्केस्ट्रा की सेवाएं लीं. ग़ौरतलब है कि यह ऑर्केस्ट्रा मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान द्वारा स्थापित किया गया था जो उनके एक बड़े सपने के साकार होने जैसा था। एक ऐसी पहल जहां ग़रीब और पिछड़े तबके से ताल्लुक रखनेवाले बच्चों को संगीत की तालीम दी जाती है ताकि वे संगीत के अच्छे जानकार बन सकें।  इतना ही नहीं, गाने के साउंड को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए सिद्धांत ने प्लैटिनम बिलबोर्ड चार्टिंग साउंड इंजीनियर गाय गेब्रियाल की भी सेवाएं ली हैं।

इस गीत को और असरदार बनाने के लिए इसे एक म्यूज़िक वीडियो का स्वरूप दिया गया है। प्रतिभाशाली कोरियोग्राफ़र पॉल मार्शल ने इस विडियो को डायरेक्ट किया हैं इस म्यूज़िक वीडियो में तीन न‌न्हें मगर मशहूर बाल नर्तकों – तेजस वर्मा, गुंजन सिन्हा और सोमान्श दंगवाल की नृत्य कला को बड़ी ख़ूबसूरती के साथ पेश किया गया है। ग़ौरतलब है कि तेजस और गुंजन लोकप्रिय डांस शो ‘झलक दिखला जा 10’ के विजेता रह चुके हैं। फ़िल्म एडिटर बंटी नेगी को इस म्यूज़िक वीडियो को संपादित किया है।

फ़िल्म स्टार तब्बू ने‌ बड़े ही उत्साहित लहज़े में कहा, “मैं बहुत ख़ुशक़िस्मत हूँ की मैं स्वर्गीय महेंद्र कपूर और रोहन कपूर के साथ म्यूज़िक सुना हैं यह बेहद ख़ुशी की बात है कि सिद्धांत संगीत की विरासत को इस क़दर आगे बढ़ा रहे हैं और संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। पहले रस्किन बॉन्ड की कविता और अब इस गाने ने लोगो‌ को सही परिप्रेक्ष्य में जीवन को समझने का मौका दे दिया है। हम सबको यह सीखने‌ की ज़रूरत है कि हमें ख़ुद से हमदर्दी जताते की आदत होती है जिससे छुटकारा पाना बहुत ज़रूरी है. ऐसे में हमें बड़े कार्यों की ओर अपना संपूर्ण ध्यान लगाना चाहिए. हम सबको जीवन रूपी सुंदर उपहार मिला है और ऐसे में हमें हरेक पल को खुलके जीना चाहिए। सिद्धांत के म्यूज़िक वीडियो को देखना मेरे लिए एक बेहद जज़्बाती अनुभव था ।

शेअर करा

Ultimate Mediaz / Vijay Kamble

This is news and update of coverage media site. Entertainment, Fashion, Business, Sports, and Politics and Social News. E-mail: ultimatemediaznews@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नये