निर्देशक वी समुद्र की पैन इंडिया फ़िल्म “वरदराज गोविन्दम” VARDAHA RAJ GOVINDHAM का शानदार ट्रेलर मुम्बई में हुआ लॉन्च….
By Teams/ बाबा लोंढे

साउथ इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता निर्देशक वी समुद्र की अपकमिंग पैन इंडिया फ़िल्म “वरदराज गोविंदम” VARDAHA RAJ GOVINDHAM का शानदार ट्रेलर मुम्बई के क्लासिक क्लब में लॉन्च किया गया जहां मीडिया की भारी संख्या नजर आई। इस अवसर पर लेखक निर्देशक वी समुद्र के अलावा फिल्म के नायक रवि जांगू, संगीतकार रवि शंकर सहित इस फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम उपस्थित थी। फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं रवि जांगू, वरालक्ष्मी सारथ कुमार, चेतन कुमार, चिरंजीवी सरजा, देव गिल, सुमन, पृधवी राज, गोलिसोड़ा मधु, अजय घोष, विरेंद्र सिंह कमांडो। फ़िल्म के निर्माता निर्देशक, कहानीकार और पटकथा लेखक वी समुद्र, संगीतकार रवि शंकर, सह निर्माता श्री हरि कोटेश्वर राव बिंगी दरागया एसके ख्वाजा, डीओपी श्री वेंकट, सह निर्देशक वेंकटेश चिक्काला हैं।
फ़िल्म का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और डायलॉग बाज़ी से भरपूर है। फ़िल्म का नायक एक वकील है।
निर्माता निर्देशक वी समुद्र ने बताया कि यह फ़िल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम और आसामी में रिलीज होने जा रही है। नायक रवि जांगू का रोल इसमे बेहद दमदार है। इस फ़िल्म का सब्जेक्ट और कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है।”
अब तक निर्माता निर्देशक वी समुद्र 18 फिल्में बना चुके हैं यह उनकी 19वीं फ़िल्म है। वह कहते हैं “यह फ़िल्म जय जवान जय किसान के नारे को आगे बढ़ाती है। लोग जवानों को जितना सम्मान देते हैं उतना ही सम्मान किसानों को मिलना चाहिए। फ़िल्म में कई सन्देश दिए गए हैं। कानून के बारे में सबको जानकारी रखनी चाहिए, यह सबसे जरूरी है।
फ़िल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है सिर्फ एक दिन का पैचअप वर्क बाकी है। फ़िल्म को जुलाई 2023 में रिलीज करने की योजना है। फ़िल्म में स्पेशल अपीयरेंस करने वाली जेनल पाण्डेय इसमें एक गीत में नजर आएंगी जो ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थीं।”
वरदराज गोविंदम की शूटिंग चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद में की गई है। फ़िल्म में जबर्दस्त एक्शन है। इसका स्क्रीनप्ले काफी अलग है और इसके संवाद भी लोगों को पसन्द आने वाले हैं।
निर्देशक सुभाष घई के मेकिंग से प्रेरणा लेने वाले वी समुंदर का कहना है कि इस फ़िल्म का हीरो एक वकील है जो भगवतगीता को फॉलो करता है। भगवान ने मुझे काफी हुनर दिए हैं और घरवालों ने मेरा नाम समुंदर रखा है, इस वजह से मेरा योगदान सिर्फ निर्माता निर्देशक के रूप में नही होता बल्कि कहानी पटकथा संवाद लेखन से लेकर म्युज़िक और एक्शन डिज़ाइन करने में भी होता है।”
वी समुद्र वरदराज गोविन्दम के बाद एक और सिनेमा बना रहे हैं जिस का नाम है राम जन्मभूमि।
गुड़गांव हरियाणा के एक किसान परिवार में जन्मे रवि जांगू ने बॉलीवुड में फ़िल्म जिला गाज़ियाबाद से शुरुआत की थी, उसमें उन्होंने विवेक ओबेरॉय के भाई की भूमिका निभाई थी। वह फिलहाल तमिल, तेलगु, हिंदी पंजाबी और असमी फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह फ़िल्म बहुत ही खास फ़िल्म है। वरदराज गोविंदम की टैगलाइन है।
लॉ फ़ॉर ऑल। अर्थात सबके लिए एक कानून। आपको कानून मालूम होना चाहिए तभी आपको कोई परेशान नहीं कर सकता। समुद्र जी का यह प्रयास है और इसका विषय काफी यूनिवर्सल है इस लिए पैन इंडिया रिलीज करने का यही कारण है। वरदराज को कानून पता है जब यह छोटा था तो गीता इसके अंदर थी। सभी ने मुझे काफी सपोर्ट किया हालांकि मुझे भाषा की थोड़ी दिक्कत थी लेकिन आज सिनेमा यूनिवर्सल हो चुका है। साउथ में सिनेमा को लोग जीते हैं इसी वजह से सारी दुनिया मे आज साउथ सिनेमा का बोलबाला है।
फ़िल्म में रवि शंकर ने शानदार म्युज़िक दिया है। उन्होंने कहा कि वरदराज गोविंदम में 5 गाने हैं, जो अलग अलग मूड के हैं। इसका टाइटल गीत बहुत ही प्रभावी है।